महिला कॉन्स्टेबल ने सुभासपा कार्यकर्ता को जड़ा थप्पड़, SP ऑफिस में मचा हंगामा

गाजीपुर में बुधवार को एसपी ऑफिस के भीतर उस समय हंगामा हो गया जब एक महिला कॉन्स्टेबल ने सुभासपा कार्यकर्ता को थप्पड़ जड़ दिए। दरअसल, पार्टी के कार्यकर्ता AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के बयान के विरोध में ज्ञापन देने पहुंचे थे। इसी दौरान एक कार्यकर्ता का हाथ ड्यूटी पर तैनात महिला कॉन्स्टेबल पूनम पटेल से टकरा गया। कॉन्स्टेबल ने इसे ‘बैड टच’ मानते हुए तुरंत भड़ककर कार्यकर्ता को थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। वीडियो में दिखा कि महज 4 सेकेंड में उसने 4 थप्पड़ जड़े और धक्के देते हुए कार्यकर्ता को ऑफिस से बाहर कर दिया। घटना के दौरान कॉन्स्टेबल लगातार कहती रहीं  “हिम्मत कैसे हुई हाथ लगाने की, मार-मारकर चेहरा बिगाड़ दूंगी।” शोर-शराबा बढ़ने पर सुभासपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र राजभर समेत अन्य नेताओं ने बीच-बचाव कर स्थिति संभाली।

बाद में सुभासपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह केवल गलतफहमी थी और कार्यकर्ता का कोई गलत इरादा नहीं था। वहीं, सीओ सिटी शेखर सेंगर ने बताया कि दोनों पक्षों से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post